राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 90 RPS और 44 पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले

    0
    600

    जयपुर। राजस्थान सरकार ने पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए बुधवार रात 90 आरपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव ने देर रात जारी की तबादला सूची में 31 वृत्ताधिकारी (सीओ) को भी बदल दिया। जयपुर कमिश्ररेट में छह अधिकारियों को लगाया गया है। तबादला सूची में जिलाें में महिला सैल व एससीएसटी सैल में सीओ लगाया है। इस सूची में हिंडाैनसिटी में सीओ श्याेराजमल मीणा काे लगाया है। आदेश जारी होने से पहले डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने अन्य आला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की थी।

    प्रदेश में 44 पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले
    डीजीपी भूपेंद्र सिंह की आला अधिकारियों की बैठक के कुछ ही घंटों बाद पहले 90 आरपीएस अधिकारियों के तबादला सूची जारी हुई। वहीं, कुछ ही देर बाद पुलिस मुख्यालय से एक और बड़ी तबादला सूची जारी हुई, जिसमें प्रदेश के 44 पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले किए गए। 44 सीआई की तबादला सूची एडीजी राजीव शर्मा ने जारी की है। ये तबादले स्वयं की प्रार्थना और प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं।

    जयपुर कमिश्ररेट में लगाए अधिकारी
    राजवीर सिंह- एसीपी, सोड़ाला
    ममता सारास्वत, डीएसपी, महिला अपराध अनुसंधान सेल, जयपुर आयुक्तालय
    सुनित शर्मा, एसीपी, एससी-एसटी सेल जयपुर आयुक्तालय
    चिरंजी लाल मीणा, एसीपी, वुमन सेल- जयपुर आयुक्तालय
    कैलाश चंद बोहरा, डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल, जयपुर आयुक्तालय
    संजीव कुमार, डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल, जयपुर आयुक्तालय

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here