राजस्थान में 83 नए पॉजिटिव केस मिले, 3 की मौत हुई, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 6098

    0
    591

    जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 83 नए केस सामने आए। आज मिले 83 नए मरीजों में 41 मरीज प्रवासी है। प्रदेश में आज सबसे अधिक डूंगरपुर जिले में 28, उदयपुर 10, जयपुर, नागौर में 8-8, राजसमंद,बीकानेर में 6-6, अलवर 4, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं बाड़मेर में 2-2 और झालावाड़, जैसलमेर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला। इसके अलावा 1 संक्रमित उत्तरप्रदेश का मिला। भरतपुर, सीकर और जयपुर में 1-1 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 150 वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 6098 हो गई। इधर प्रवासी लोगों के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 1000 पार हो गया।

    जयपुर में 8 नए मरीज मिले
    राजधानी जयपुर में भी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज सुबह 8 नए कोरोना मरीज मिले इसके अलावा चौड़ा रास्ता निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1673 हो गया 74 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

    प्रवासी मजदूरों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति निशुल्क गेहूं
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से लौट रहे ऐसे प्रवासी मजदूर जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित नहीं हैं, उन्हें दो महीने (मई-जून) के लिए प्रति व्यक्ति 5 किग्रा गेहूं प्रतिमाह निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें प्रवासी श्रमिकों को भी शामिल किया जाएगा, जिनके कोरोना से उद्योग धंधे बन्द होने से रोजगार विहीन हो गए और अपने गृह राज्य नहीं जा सके। प्रदेश में विशेष श्रेणी के परिवारों और प्रवासी मजदूरों का शीघ्र सर्वे कर चिन्हीकरण करवाया जा रहा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here