शिक्षक दिवस पर राजे सरकार 80 हजार शिक्षकों का करेगी सम्मान

0
764
Vasundhara Raje on Teachers Day

राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के 80 हजार शिक्षकों को सम्मानित करेगी। राजे सरकार शिक्षक दिवस के मौके पर नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित करने जा रही है। राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में आने वाले शिक्षकों को सरकार द्वारा यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। Vasundhara Raje on Teachers Day

कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, बीकानेर ने गुरूजी सम्मान पुरस्कार 2018 के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं। प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में सरकारी योजनाएं के लाभार्थियों के पहुंचने के बाद अब प्रदेश के 80 हजार शिक्षकों को लाभार्थी के रूप में 5 सितंबर को जयपुर बुलाया जा रहा है। इस समारोह में नवनियुक्त शिक्षकों को ‘गुरूजी सम्मान पुरस्कार 2018’ से सम्मानित किया जाएगा। Vasundhara Raje on Teachers Day

राज्य स्तरीय समारोह में काले कपड़े पहनकर आने पर रहेगी पाबंदी

राजधानी जयपुर में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय समारोह का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। समारोह में आने वाले शिक्षकों को यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा 8 करोड़ 51 लाख रुपए की स्वीकृति भी दी जा चुकी है। इस सम्मेलन में उन्हीं शिक्षकों को बुलाया गया है, जिनकी नियुक्ति वर्तमान बीजेपी सरकार के शासनकाल में हुई है। राज्य सरकार के इस समारोह में आने के लिए प्रति शिक्षक 1700 रुपये का यात्रा भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही समारोह में काले कपड़े पहनकर आने पर भी पाबंदी रहेगी। समारोह में बिना पहचान के एंट्री नहीं होगी।

Read More: कांग्रेस का संकल्प अब भाजपा ही एकमात्र विकल्प: राजेन्द्र राठौड़

माध्यमिक शिक्षा के 42 हजार और प्रारंभिक शिक्षा के 38 हजार शिक्षकों को भेजा निमंत्रण

राजस्थान सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा के 42 हजार शिक्षक और प्रारंभिक शिक्षा के 38 हजार शिक्षकों को निमंत्रण भेजा गया है। समारोह में तृतीय श्रेणी शिक्षक, वरिष्ठ अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायकों को अनिवार्य रूप से बुलाया गया है। इस समारोह में आने वाले सभी शिक्षकों को समान यात्रा भत्ता दिया जाएगा। बता दें, भैरोसिंह शेखावत अंत्योदय योजना व सुंदर सिंह भंडारी योजना के लाभार्थी भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। Vasundhara Raje on Teachers Day

4 सितंबर को अमरूदों के बाग में आयोजित होगा लाभार्थी सम्मेलन

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 सितंबर को अमरूदों के बाग में लाभार्थी सम्मेलन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थी हिस्सा लेंगे। मंत्री चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट में एससी, एसटी ओबीसी और दिव्यांगों के दो लाख तक के कर्ज को माफ करने की घोषणा की थी, उसी की अनुपालना में इन वर्गों के लाभार्थियों को ऋण माफी पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भामाशाह सुरक्षा कवच योजना के तहत परिवार के मुखिया को एक लाख तक का बीमा सुरक्षा कवच दिया जाएगा। Vasundhara Raje on Teachers Day

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here