राज्यसभा सदस्य बनाने के लिए मांगे 70 करोड़, एसओजी ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

    0
    575

    जयपुर। राज्यसभा चुनावों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अभियान ने चुनावों में टिकट दिलाने का सांझा देने वाले गिरोह का पर्दाफोश करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश दिल्ली के रसूखदार लाेगाें का नाम लेकर राज्यसभा सदस्य बनाने के लिए 70 कराेड़ रुपए और यूथ बाेर्ड व एफसीआई चेयरमैन जैसे पदाें के लिए एक कराेड़ रुपए तक वसूलते हैं। एसओजी राजस्थान को जानकारी मिली कि भरतपुर निवासी राजवीर और भीलवाड़ा निवासी योगेन्द्र राज्यसभा सदस्य के रूप में नियुक्ति दिलाने के नाम पर 70 करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

    एसओजी के मुताबिक, दोनों आरोपियों द्वारा एफसीआई/यूथ बोर्ड चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य बनवाने के नाम पर सौदे की बातचीत की जा रही थी। दोनों आरोपी परिवादी से यूथ बोर्ड का चेयरमैन बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे। आरोपी राजवीर और योगेन्द्र ने परिवादी को राज्यसभा सदस्य बनवाने के लिए 70 करोड़ रुपए की मांग की। एसओजी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल ने बताया की परिवादी की शिकायत पर एसओजी ने आरोपियों को टोकन मनी लेते गिरफ्तार किया। राजवीर से पूछताछ के बाद याेगेन्द्र काे गिरफ्तार किया गया। याेंगेंद्र ही झांसा देकर ग्राहक फंसाने का काम करता है। एसओजी अब ये जांच कर रही है कि आराेपियाें ने जिन लाेगाें का नाम बताए हैं, वे काैन हैं और दाेनाें आराेपियाें ने कितने लाेगाें से इस तरह से ठगी की है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here