राजस्थान में कोरोना वायरस के 68 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार

0
580

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में मंगलवार को 68 नए केस सामने आए। इनमें उदयपुर में 32, जयपुर में 22, कोटा में 5, झुंझुनू में 2, पाली, चूरू, सीकर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। इनके साथ ही दो लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4056 पहुंच गया। इनमें बीकानेर और जालौर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 115 पहुंच गया। प्रदेश में दिन की पहली मौत जालौर में 45 साल के व्यक्ति की हुई। जिन्हे एक दिन पहले मृत हालत में अस्पताल लाया गया था। आज रिपोर्ट कोरोन पॉजिटिव आई। वहीं दूसरी मौत 37 साल की महिला की हुई। जो बीकानेर के गांव ढाहिया नोखा की रहने वाली थी। जो किडनी की बीमारी से ग्रसित थीं।

उदयपुर में माता-पिता कोरोना से संक्रमित
उदयपुर में एमबी अस्पताल में भर्ती नवजात के माता-पिता कोरोनावायरस संक्रमित हैं। ऐसे में यहां नवजात को नर्स रीना चोपड़ा, मीनाक्षी भट्ट संभाल रही हैं। यह दंपती मोहली चौहट्टा के कुम्हारवाड़ा के रहने वाले हैं। वे बताते हैं कि 9 मई को आरएनटी मेडिकल कॉलेज के जनाना अस्पताल में सीजेरियन प्रसव हुआ। इसके बाद दोनों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई।

जयपुर में 63 साल डॉक्टर ने दी कोरोना को मात
सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. फरीद अहमद ने 22 दिन में ही कोरोना को मात दे दी। इनकी उम्र 63 साल है। वह भी तब, जब उन्हें लंग्स इन्फेक्शन, बीपी और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी भी थी। 4 मई को जिन दो मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी दी गई उनमें एक डॉ. फरीद भी थे। अब थैरेपी के 7 दिन बाद वे रिकवर होकर घर पहुंच गए। प्लाज्मा थैरेपी से रिकवर होकर डिस्चार्ज होने का प्रदेश में यह पहला मामला है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here