प्रशासनिक विभागों में बड़ा बदलाव, हुए 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले

    0
    2010
    Rajasthan Government Officers

    राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक विभागों में बड़ा बदलाव करते हुए 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये है। तबादले किए गये इन आईएएस अधिकारियों में जयपुर जेडीए के विवादित कमिश्नर शिखर अग्रवाल को हटाया गया है।  वहीं राजधानी जयपुर में मेट्रो मेन के नाम से पहचान बनाने वाले निहालचंद गोयल को भी सरकार ने महत्वपुर्ण  जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोयल को पर्यावरण व खान विभाग के साथ पर्यटन की भी महत्वपुर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

     जयपुर के पूर्व राजपरिवार के होटल राजमहल पैलेस प्रकरण समेत कई प्रकरणों से सीधे तौर पर विवादों से घिरे रहे शिखर को जेडीसी के पद से हटाकर जल संसाधन विभाग में लगाया गया है। शिखर को नए पद के साथ जयपुर लाइट हाउस प्रोजेक्ट की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।  सरकार ने अब जेडीए की जम्मेदारी आईएएस वैभव गालरिया को दी गई है।

    इनके अलावा आईएफएस आकांक्षा चौधरी को जयपुर जू की जिम्मेदारी से मुक्त कर जेसीटीएसएल का कार्यभार सौंपा है। प्रदेश सरकार ने इनके अलावा दस जिलों के कलेक्टर भी बदले है।

    ये है तबादला सूची

    नाम वर्तमान पद नया पद
    अशोक शेखर अध्यक्ष, राजस्व मंडल अजमेर अध्यक्ष, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड
    निहालचंद गोयल एसीएस वन-पर्यावरण, खान-पेट्रोलियम एसीएस वन-पर्यावरण, खान-पेट्रोलियम, पर्यटन-कला संस्कृति
    ओपी सैनी एसीएस जल संसाधन अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेी
    शिखर अग्रवाल जेडीसी सचिव जल संसाधन
    रोली सिंह सचिव, पर्यटन सचिव, मेडिकल एजूकेशन
    रोहित कुमार सचिव, आपदा प्रबंधन, रोजगार गारंटी, निदेशक नागरिक सुरक्षा सचिव, आपदा प्रबंधन, आवासीय आयुक्त नई दिल्ली
    वैभव गालरिया कमिश्नर बीआईपी जेडीसी, जयपुर
    देबाशीष पृष्टि एपीओ आयुक्त ईजीएस, आयुक्त नागरिक सुरक्षा
    मनीष चौहान एमडी वित्त निगम सचिव, मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
    डॉ. बीएल जाटावत सीईओ रूडसिको विशिष्ट सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
    आशुतोष एटी पेंढणेकर डायरेक्टर पर्यटन, एमडी आरटीडीसी कमिश्नर कॉलेज एजूकेशन
    डॉ. पृथ्वीराज विशिष्ट सचिव मेडिकल एजूकेशन डायरेक्टर श्रम विभाग
    चंद्रशेखर मूथा कलेक्टर प्रतापगढ़ सचिव राज्य निर्वाचन आयोग
    पुरुषोत्तम बियानी डीएलबी निदेशक़ सचिव जेडीए जयपुर
    महावीर प्रसाद शर्मा़ कलेक्टर टोंक कलेक्टर भीलवाड़ा
    लक्ष्मीनारायण मीणा कलेक्टर सिरोही आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर
    अशफाक हुसैन कलेक्टर दौसा निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान जयपुर
    जगदीश चंद्र पुरोहित निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग निदेशक मॉनिटरिंग कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग
    ज्ञानाराम कलेक्टर हनुमानगढ़ कलेक्टर श्रीगंगानगर
    डॉ. राजेश शर्मा सीएमडी आरसीडीएफ विशिष्ट सचिव, पर्यटन विभाग
    लक्ष्मीनारायण सोनी कलेक्टर भरतपुर संयुक्त सचिव डीओपी
    नरेश कुमार शर्मा एमडी जेसीटीएसएल कलेक्टर दौसा
    सूरजभान जैमन संयुक्त सचिव टीएडी आयुक्त विभागीय जांच
    नरेश कुमार गुप्ता संयुक्त सचिव सीएम कलेक्टर भरतपुर
    प्रदीप कुमार बोरड सचिव, अधिनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड कलेक्टर झुंझुनूं
    डॉ. जोगाराम संयुक्त सचिव वित्त आयुक्त प्रारंभिक शिक्षा परिषद
    पूर्ण चंद्र किशन कलेक्टर श्रीगंगानगर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर
    भंवरलाल मेहरा सदस्य सचिव, राज्य बाल आयोग अधिकार संरक्षण रजिस्ट्रार सरदार पटेल पुलिस विवि
    सूबेसिंह यादव आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर कलेक्टर टोंक
    सुरेश चंद्र गुप्ता अति. आयुक्त वाणिज्यिक कर संयुक्त सचिव सीएम
    विनीता श्रीवास्तव आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर
    वी. सरवन कुमार सीईओ, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सदस्य सचिव, राज्य बाल आयोग अधिकार संरक्षण
    बाबूलाल मीणा कलेक्टर झुंझुनूं संयुक्त सचिव पीएचईडी
    आनंदी रजिस्ट्रार सरदार पटेल पुलिस विवि डायरेक्टर, प्राच्य विद्या संस्थान जोधपुर
    डॉ. टीना कुमार कलेक्टर भीलवाड़ा आयुक्त बीआईपी
    अनूप खींची आयुक्त कॉलेज शिक्षा एमडी वित्त निगम
    प्रकाश राजपुरोहित कलेक्टर बांसवाड़ा कलेक्टर हनुमानगढ़
    नेहा गिरी अतिरिक्त आयुक्त, उद्योग संवर्धन कलेक्टर प्रतापगढ़
    विश्वमोहन शर्मा संयुक्त सचिव पीएचईडी सचिव हाउसिंग बोर्ड
    शंकरलाल कुमावत सचिव हाउसिंग बोर्ड संयुक्त सचिव वित्त कर
    अभिमन्यु कुमार संयुक्त सचिव डीओपी कलेक्टर सिरोही
    अनुपमा जोरवाल सीईओ जिला परिषद जयपुर कलेक्टर बांसवाड़ा
    भगवती प्रसाद कलाल सीईओ जिला परिषद बारां अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर
    संदेश नायक सीईओ जिला परिषद जोधपुरु सीईओ स्मार्ट सिटी
    आशीष गुप्ता एसडीओ ब्यावर सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर
    नथमल डीडेल एसडीओ सवाई माधोपुर सीईओ चित्तोड़गढ़
    नम्रता वृषनी एसडीओ गिरवा उदयपुर सीईओ जिला परिषद बीकानेर
    कानाराम एसडीओ बारां सीईओ जिला परिषद धौलपुर
    अंशदीप एसडीओ बांसवाड़ा सीईओ जिला परिषद भरतपुर
    आलोक रंजन एसडीओ जोधपुर सीईओ जिला परिषद जयपुर
    निकया गोहाएन एसडीओ डूंगरपुर सीईओ जिला परिषद अजमेर
    अरविंद पोसवाल एसडीओ माउंट आबू ओएसडी डीओपी
    गवांडे प्रदीप केशवराय एसडीओ धोलपुर सीईओ जिला परिषद जोधपुर
    भंवरलाल सहायक सचिव दूरसंचार विभाग नई दिल्ली एसडीओ चित्तौड़गढ़
    भारती दीक्षित सहायक सचिव विद्युत मंत्रालय दिल्ली एसडीओ बांसवाड़ा
    चिन्मय गोपाल सहायक सचिव, श्रम मंत्रालय दिल्ली एसडीओ रामगंजमंडी
    गौरव अग्रवाल सहायक सचिव सहयोग एवं किसान मंत्रालय नई दिल्ली एसडीओ माउंट आबू
    पियूष समरिया सहायक सचिव उर्वरक विभाग रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय नई दिल्ली एसडीएम ब्यावर
    क्यूम्मेर उल जमन चौधरी सहायक सचिव पेट्रोलियम मंत्रालय नई दिल्ली एसडीएम गिरवा उदयपुर
    शुभम चौधरी सहायक सचिव आर्थिक कार्य, वित्त मंत्रालय एसडीएम अलवर
    सुरेश कुमार ओला सहायक सचिव पीएचईडी व गंगा संरक्षण मंत्रालय नई दिल्ली एसडीएम बाली पाली
    आशीष मोदी सहायक सचिव उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय नई दिल्ली

    एसडीएम भीलवाड़ा

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here