5.45 लाख एपीएल और 2.25 लाख बीपीएल परिवारों को मिलेगा बिजली कनेक्शन, मंत्री राठौड़ ने की घोषणा

0
4918
Vasundhara Raje

राज्य के प्रत्येक गांव तक जल्द ही बिजली पहुंच जाएगी। यानी कोई भी गांव बिजली से अछूता नहीं रहेगा। प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों पर 31 मार्च 2014 तक ऋण भार 72 हजार 724 करोड़ रुपए था, साल 2013-14 में विद्युत निगमों का घाटा 15 हजार 645 करोड़ रुपए पहुंच गया था।  लेकिन 2013 में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की सत्ता संभालने के साथ ही विद्युत व्यवस्था को भी संभाला और ऊर्जा सुधार के क्षेत्र में कई कदम उठाएं। उदय योजना के तहत विद्युत वितरण निगमों का 62 हजार 421 करोड़ 96 लाख रुपए का ऋण राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण करना इसका एक उदाहण हैं।

एक लाख नए कृषि कनेक्शन देगी सरकार

पिछले तीन सालों में प्रदेश के विद्युत उत्पादन में 5 हजार 86 मेगावाट की वृद्धि हुई हैं। राज्य में एक लाख 27 हजार कृषि कनेक्शन एवं 17 लाख 87 हजार से ज्यादा घरेलू कनेक्शन जारी किए गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश में आगामी दो सालों में 1 लाख नए विद्युत कनेक्शन जारी करने की घोषणा की हैं।

प्रदेश के प्रत्येक गांव तक पहुंचेगी बिजली

विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र को दौरान एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र राठौर ने कहा कि राज्य के प्रत्येक गांव तक बिजली जल्द पहुंचेगी। उन्होंने घोषणा की कि राज्य के 5.35 लाख एपीएल और 2.25 लाख बीपीएल लोगों को जल्द बिजली कनेक्शन दे दिए जाएंगे।

मनरेगा के भुगतान पर बोले राठौर
एक सदस्य के प्रश्न के उत्तर में मंत्री राठौड़ ने कहा कि राज्य में फरवरी 2017 तक के सभी मनरेगा संबंधी भुगतान कर दिए गए हैं। इसके जवाब में सदस्य ने बताया कि 2015 तक के उनके क्षेत्र के मनरेगा के भुगतान अभी तक नहीं हुए हैं। इस पर मंत्री ने कहा- यदि ऐसा है तो वे इसकी जांच कराएंगे और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here