अलवर: तस्करी के लिए ले जा रहे 34 गोवंश बरामद, रस्सी से बंधे थे पैर और मुंह

    0
    522

    जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार रात को पुलिस ने गोवंश से भरा एक हरियाणा नम्बर के कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक में 34 गोवंश बरामद किए जिनमें से 12 मर चुके हैं। 22 गोवंश अचेत हालत में मिले जिनको गिरधारी दास गोशाला भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि गोवंशों से भरे इस ट्रक को गोतस्कर अलवर के रास्ते हरियाणा ले जा रहे था। लेकिन उनके अलवर पहुंचने से पहले ही पुलिस को गोवंशों से भरे एक ट्रक के आने की सूचना मिल गई थी। जिसके चलते पुलिस ने अलवर के बानसूर में नाकाबंदी कर दी थी।

    जांच के लिए हरियाणा भेजी टीम
    गोतस्कर नाकाबंदी में फंस गए। लेकिन गोतस्कर अपनी जान बचा कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने गोवंशों से भरे हुए ट्रक को जब्त कर लिया। जिसमें पुलिस को 12 मृत गोवंश और 22 गोवंश अचेत स्थिति में मिले। जिसके बाद पुलिस ने गोतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए हरियाणा टीम भेजी गई है।

    कंटेनर से नशे के इंजेक्शन और शराब की बोतले मिली
    पुलिस को कंटेनर की तलाशी के दौरान केबिन से नशे के इंजेक्शन मिले है। इससे कयास लगाए जा रहे है कि गायों को नशे के इंजेक्शन लगाकर कंटेनर में ले जाया जा रहा था। कंटेनर में से शराब की बोतलें भी पुलिस को बरामद हुई है।

    गोवंश के पैर और मुंह रस्सी से बांधे हुए थे
    कंटेनर से गोवंश को उतारकर गौशाला पहुंचाया गया गौशाला में पशु चिकित्सक को बुलाकर सभी गायों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इस दौरान जिन गोवंशों की गंभीर स्थिति बनी हुई थी उनका उपचार किया गया। बरामद सभी गोवंश के पैर और मुंह तस्करों द्वारा रस्से से बांधे गए थे, जिससे उनके द्वारा कोई आवाज नहीं की जाए।

    गोतस्कर नाकेबंदी के दौरान चलाते है गोलियां
    आपको बता दें कि अलवर गोतस्करों का अड्डा बना हुआ है। इसी रास्ते से गोतस्कर गायों को लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा लेकर जाते हैं। गोतस्कर अब बेखौफ हथियारों के साथ निकलते हैं और नाकेबंदी के दौरान गोलियां चलाने से भी नहीं चूकते।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here