राजस्थान में आए 210 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत

    0
    613

    जयपुर। राजस्थान के लिए पिछले चार दिन से लगातार अच्छी खबर आ रही है। प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में कोरोना से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को कोरोना के 210 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि कोरोना से जंग जीतकर घर जाने वालों की संख्या 282 रही। प्रदेश में कोरोना से 4 मौत दर्ज की गई। इनमें जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर में एक-एक व्यक्ति के अलावा एक बाहरी राज्य के रोगी ने दम ताेड़ा। जयपुर में एसएमएस लैब का कर्मचारी राेगी मिलने के बाद जांच का काम ठप हाे गया।

    स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 12, अजमेर में 6, बांरा में 8, बाड़मेर में 3 , भरतपुर में 49, भीलवाड़ा में 5, बीकानेर में 1, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 8, चूरू में 25, जालौर में 6, झुंझनूं में 6, जोधपुर में 29, करौली में 1, कोटा में 7, नागौर में 6, पाली में 5, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 12, सिरोही में 2 व उदयपुर में 8 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आए 5 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है।

    निजी स्कूल ले रहा था परीक्षा, प्रबंधन पर केस दर्ज
    लाॅकडाउन में राेक के बावजूद अजमेर में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में गुरुवार काे 9वीं और 11वीं की पूरक परीक्षाएं आयाेजित की गई। अभिभावकों ने कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को जानकारी दी। इसके बाद माैके पर टीम भेजी गई। टीम ने बच्चाें काे घर भिजवाया और स्कूल प्रबंधन पर आपदा अधिनियम में केस दर्ज किया। यहां कक्षा 9वीं की गणित और कक्षा 11वीं की अंग्रेजी व भूगोल की पूरक परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे के बीच ली जा रही थी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here