RJS 2018 Results: जयपुर के मयंक प्रताप ने रचा इतिहास, 21 साल की उम्र में बने RJS टॉपर

    0
    526

    जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा-2018 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में जयपुर के मयंक प्रताप सिंह ने टॉप कर इतिहास रचा है। मंयक प्रताप सिंह, प्रदेश में सबसे कम उम्र के जज बन गए हैं। 21 वर्षीय मयंक ने पहली कोशिश में यह सफलता हासिल की है। मयंक ने राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा-2018 में टॉप किया है। उन्होंने इसी साल राजस्थान यूनिवर्सिटी से लॉ (एलएलबी) की परीक्षा पास की है। मंयक के पिता राजकुमार सिंह और मां डॉ. मंजू उदयपुर में सीनियर अध्यापक के पद पर पोस्टेड हैं। बेटे की सफलता की खबर सुनते ही दोनों रात को ही उदयपुर से जयपुर पहुंच गए।

    पहले प्रयास में पहला स्थान
    इस बार राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा-2018 में 197 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। मयंक जयपुर के मानसरोवर इलाके के रहने वाले हैं, जिन्होंने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है जयपुर के मयंक इस परीक्षा में टॉपर रहे, तो जयपुर की ही तनवी माथुर दूसरे स्थान पर रहीं। बता दें कि आरजेएस भर्ती 2018 के लिए सितंबर में मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ था। 16 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा का परिणाम आया। इसके बाद 9 नवंबर से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू हुई। अंतिम परिणाम 19 नवंबर को घोषित किया गया।

    टॉप-10 में 8 बेटियां ने मारी बाज
    पिछले साल सितंबर में हुई इस परीक्षा के परिणामों में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षा में सफल रहने वाले 197 अभ्यर्थियों में से टॉप-10 में इस बार 8 बेटियां शामिल हैं। कुल सफल अभ्यर्थियों में 64 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here