राजस्थान में फिर लौटा कोरोना! एक दिन में आये इतने अधिक मामले

    0
    583

    जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लग गई है। यहां पॉजिटिव हुये मरीजों की संख्या 3.22 लाख के पार जा पहुंची है। प्रदेश में गुरुवार को रिकॉर्ड 203 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इनमें 44 नये पॉजिटिव केस तो अकेले राजधानी जयपुर में पाये गये हैं। राज्य में अब तक 64.74 लाख से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। इनमें से 3,22,281 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 2789 लोगों की मौत हो गई है। गनीमत रही कि गुरुवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। प्रदेशभर में अभी भी 2142 केस एक्टिव हैं। नये मामलों में जयपुर में 44, उदयपुर में 25, भीलवाडा में 24, कोटा में 16, बांसवाडा-जोधपुर में 14-14, अजमेर में 11, राजसमंद में 8, डूंगरपुर में 7 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 93 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,17,350 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

    अब तक 2789 लोगों हुई मौत
    वहीं, गुरुवार तक राजस्थान में संक्रमण से 2,789 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। जिनमें सबसे अधिक 519 मौते जयपुर में हुई हैं। वहीं, जोधपुर में 307, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

    मरीजों को थकावट और याददाश्त कमजोरी की शिकायत
    वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वयं एवं दूसरों को संक्रमित होने से बचाने के लिये लोगों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ ये बताते हैं कि कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों को अचानक डायबिटीज, हृदय एवं श्वास रोग हो रहे हैं, उन्हें थकावट महसूस होती है एवं उनकी याददाश्त कमजोर हो जाती है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here