नकली नोटों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4.77 करोड़ के साथ 2 गिरफ्तार

    0
    526

    जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने मनोरंजन बैंक और फन बैंक लिखे नकली नोटों के जरिए ठगी करने वाले गिरोह पर्दाफाश किया है। पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच व माणक चौक थाना पुलिस ने आमेर निवासी खेम चंद उर्फ खेमा व राजेश उर्फ राहुल काे गिरफ्तार कर उनसे 4.77 कराेड़ रुपए के नकली नाेट बरामद किए है।

    नकली पिस्टल, सील-मोहरें और स्टैम्प पेपर भी बरामद
    आराेपियाें के पास 11 गृह निर्माण समितियों की सील-मोहरें, आवंटन पत्र, स्टैम्प पेपर, नकली पिस्टल, गुप्ती व कटार भी मिली है। वह चंदवाजी एटीएम लूट मामले में भी वांछित है। आरोपियों के पास से 4 करोड़ 77 लाख के फन बैंक लिखे हुए नोट बरामद किए हैं। नोट 200, 500 और 2000 की करेंसी में है। ये नोट देखने में असली जैसे हैं लेकिन इन पर बारीक अक्षरों में मनोरंजन बैंक और फन बैंक लिखा हुआ है। लोगों को झांसे में लेने के लिए अपने साथ अखबार की कटिंग रखते थे।

    नकली नोटों का सौदा कर हड़पते हैं असली पैसे
    एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एसआई रामसिंह को सूचना मिली कि माणकचौक इलाके में नकली नोट बेचने वाले दो युवक घूम रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई की गई। आरोपी मार्केट में लोगों को चिह्नित कर सुनसान जगह बुलाकर नकली नोटों का सौदा कर असली पैसे हड़प लेते। नकली पिस्टल दिखाकर ये उन्हें डराते-धमकाते भी थे।

    अब तक कमा चुके हैं 20 लाख रुपए
    इस तरह से ये अब तक करीब 20 लाख रुपए कमा चुके हैं। पूछताछ में सामने आया है कि आराेपी नकली नोटों की गड्डी के आगे-पीछे असली नोट लगाकर जमीनों की खरीद-फरोख्त भी कर चुके हैं। अब पुलिस सोसायटियों के आवंटन पत्रों की भी जांच कर रही है।

    हत्या, लूट और नकली नोट के मामले में जा चुके हैं जेल
    आरोपी हत्या और नकली नोटों के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। इसके अलावा चंदवाजी में एटीएम लूट के मामले में भी वांछित चल रहे थे। दोनों आरोपियों खेमराज और राजेश के ठगी के तरीके को जानकर पुलिस भी हैरान है। फिलहाल पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर रही है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here