कांग्रेस MLA ने उड़ाई सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां, सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हुए लोग

    0
    489

    जयपुर। देशभर में कोरोना का कहर जारी है। राजस्‍थान में भी रोजाना दर्जनों पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। प्रदेश से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। बारां में प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनवारण के मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं। इस समारोह में कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल भी मौजूद थे। इसके बावजूद देश के अनेक हिस्‍सों में नियमों का पालन न करने की घटनाएं हो रही हैं।

    रोजाना कोरोना मरीज आ रहे है सामने
    राजस्थान भी कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा संक्रमित है। यहां पर आए दिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि, प्रदेश सरकार और कोरोना वॉरियर्स इस वायरस को हराने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इसके बावजूद भी कोविड-19 के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि, प्रदेश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का अनुपात अन्य राज्यों मुकाबले काफी अच्छा है।

    सक्रिय कोरोना मरीजों मामलों की संख्या 2545
    आपको बता दें कि आज ही राजस्थान में कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है। अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10385 हो गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 234 हो गई हैं जबकि प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2545 है. मालूम हो कि राजस्‍थान के अलावा देश में भी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। देश में हर दिन हजारों की तादाद में नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here