राजस्थान में आसमान से बरसने लगी आग, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच ने लगा तापमान

    0
    578

    जयपुर। राजस्थान में इन दिनों गर्मी प्रचंडता दिखा रही है। आसमान से आग बरसने का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने लगा है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल करके रख दिया है। गर्मी का आलम यह है कि कई इलाकों में अब सुबह का अहसास ही नहीं होता और तेज धूप और गर्मी के कारण लोग बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। प्रदेश के 7 शहराें में दिन का पारा 44 डिग्री के पार रहा। चूरू 47.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। अगले पांच दिन के लिए बीकानेर, जाेधपुर, जयपुर, काेटा, अजमेर और भरतपुर संभाग में गर्मी का रेड अलर्ट जारी हुआ है। यानी भीषण गर्मी पड़ेगी और लू चलेगी। दिन का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा। 30 मई को कुछ राहत मिल सकती है।

    रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने लगा तापमान
    प्रदेशभर में रविवार को चूरू सबसे गर्म क्षेत्र रहा। वहां पर पारा 48 डिग्री के पास पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार चूरू में रविवार को 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वहीं बीकानेर में 45.8 कोटा में 45.9 जयपुर में 44.5, अजमेर में 43.0, उदयपुर में 41.9, बाड़मेर में 44.9, जैसलमेर में 44.6, जोधपुर में 43.6 और श्रीगंगानगर में 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। कई इलाकों में रात का पारा 31 डिग्री सेल्सियस के पास बना हुआ है।

    मौसम विभाग की चेतावनी
    मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। कई इलाकों में लू चलने पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि पिछले 2 दिनों से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में शुष्क हवाएं चल रही हैं। इनके अगले 4-5 दिनों तक जारी रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान और आसपास के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here