अशोक गहलोत ने फिर चेताया, कहा- नहीं माने तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन

    0
    463

    जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में नए मरीजों की संख्‍या में तीन गुना रफ़्तार से बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी जयपुर में सोमवार को कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां कई दिनों के बाद 148 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने में लगातार बरती जा रही लापरवाही पर सीएम अशोक गहलोत ने 6 दिनों में छठवीं बार सख्त चेतावनी दी।

    नहीं माने तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन
    सीएम गहलोत ने मंगलवार फिर लोगों से हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने और ऐसा नहीं करने पर सख्त चेतावनी दी। इसके अलावा, बेंगलुरु के डॉक्टर देवी शेट्टी की सलाह से भी गहलोत सहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर अभी भी लापरवाही बरती तो स्थिति बिगड़ सकती है। यदि पहले की तरह सतर्कता नहीं बरती तो सरकार को सख्त फैसले लेने ही पड़ेंगे। प्रदेश सरकार कठोर फैसलों की बजाय आमजन के सहयोग से कोरोना को निंयत्रित करना चाहती है। कोरोना के मामले बढ़ने पर एक और लॉकडाउन आजीविका के लिए घातक साबित होगा। अगर समय रहते कोराेना की दूसरी लहर पर काबू नहीं पाया गया तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। जो आम आदमी की आजीविका के लिए बहुत ज्यादा घातक हो सकता है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here