राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी स्पीड, जोधपुर-अलवर-जयपुर-बीकानेर में सबसे अधिक एक्टिव केस

0
755

जयपुर। राजस्थान सियासी संकट के बीच कोरोना वायरण खतरनाक स्पीड से बढ़ रहा है। बुधवार को प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 866 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 हजार को पार कर गई है। बुधवार को आधा दर्जन लोग कोरोना के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे। इसके बाद मौतों का आंकड़ा भी 530 तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश में अब जोधपुर पहले नंबर पर आ गया है। प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के कारण अभी कोरोना की प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है। सरकार सियासी संकट से पार पाने में जुटी है। ऐसे हालात में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है।

राज्य में अलवर,जोधपुर,जयपुर,बीकानेर, पाली जिलें में एक्टिव केस हर दिन बढ़ रहे है । 15 जुलाई तक मिले स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार प्रदेश के 14 जिलों में 100 से अधिक एक्टिव केस हो गए है। जोधपुर में सबसे अधिक 1229, इसके बाद अलवर में 804 एक्टिव केस हो गए। अनलॉक 2.0 में अनलॉक 1.0 के मुकाबले एक्टिव केसों की संख्या दोगुनी हो गई है। हालांकी बांसवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, झालावाड़, जैसलमेर में 10 से कम एक्टिव केस बचे है।

100 से अधिक एक्टिव केस
प्रदेश के जोधपुर में 1229, अलवर में 804, बीकानेर में 644, जयपुर में 693, पाली में 427, अजमे में 244, बाड़मेर में 303, भरतपुर में 201, उदयपुर में 119, चूरू में 101, धौलपुर में 117, जालोर में 362, कोटा में 153 और नागौर में 259 एक्टिव केस है।

100 से कम एक्टिव केस
वहीं करौली में 48, प्रतापगढ़ में 46, राजसमंद में 85, सवाईमाधोपुर में 24, सीकर में 60, सिरोही में 96, टोंक में 13, बांसवाड़ा में 06, बारां में 08, भीलवाड़ा में 36, बूंदी में 15, चितौड़गढ़ में 04, दौसा में 30, डूंगरपुर में 38, गंगंनागर में 33, हनुमानगढ़ में 62, झालावाड़ में 06, झुंझुनूं में 37 और जैसलमेर में 07 एक्टिव केस है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here