राजस्थान में 18092 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 14232 मरीज रिकवर

    0
    597

    जयपुर। राजस्थान में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहीं है। बुधवार सुबह भी 78 नए संक्रमित मरीज मिले। राज्य में अब-तक 18092 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है जबकि 413 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज मिले 78 नए मरीजों में सबसे अधिक अलवर में 29, जयपुर 25, कोटा 8, झुंझुनूं 7, गंगानगर 05 और भरतपुर, दौसा, पाली, राजसमंद में एक-एक संक्रमित मरीज मिला। आज मिले संक्रमित मरीजों में 11 प्रवासी शामिल है। राजस्थान में अब तक 14232 मरीज रिकवर हो गए है। मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इनमें से 13920 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनके बाद 3447 एक्टिव केस बचे है। जिनका कोविड अस्पताल में उपचार जारी है। यहां 5110 ऐसे संक्रमित प्रवासी राजस्थानी भी है, जो कि अन्य राज्यों से यहां आए थे।

    8,24,213 लोगों की हुई कोरोना की जांच
    प्रदेशभर में अब-तक 8 लाख 24 हजार 213 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 8 लाख 3 हजार 554 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 2567 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3447 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 14232 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 13920 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 12 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 12 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

    सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है
    प्रवासियों को स्वदेश लाने के बाद हालांकि राज्य सरकार उन्हें क्वॉरेंटाइन करने पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन प्रवासी क्वॉरेंटाइन सेटर में आइसोलेट रहने की बजाय वहां झुंड बनाकर गपशप लगाने में मशगूल रहते हैं। लिहाजा इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ता जा रहा है। इसकी बानगी राजधानी जयपुर के पास बगराना गांव में बनाए गये क्वॉरेंटाइन सेंटर में देखी जा सकती है। प्रवासियों की यह हरकत सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here