राजस्थान: निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले 156 आरएएस अफसरों के तबादले

    0
    449

    जयपुर। स्थानीय निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहित लगने से राज्य सरकार ने बुधवार देर रात प्रशासनिक सेवा में एक बार फिर बड़ा बदलाव कर दिया है। गहलोत सरकार ने एक आदेश जारी कर 156 आरएस अफसरों के तबादले कर दिए, जबकि 4 अफसरों के तबादले निरस्त कर दिए और 2 को एपीओ कर दिया। मंत्री और विधायकों की इच्छानुसार अफसरों के तबादले किए गए है।

    कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत निष्काम दिवाकर को राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल में सचिव, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को पंचायतीराज विभाग में उपायुक्त और संयुक्त सचिव लगाया गया हैै। संचिता विश्रोई को राजस्थान आवासन मंडल में सचिव, विनिता सिंह को जयपुर स्मार्ट सिटी में एसीईओ, अशोक कुमार शर्मा को पत्रकारिता यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है।

    जिन अफसरों के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटा दिया गया है। गुन्जन सोनी को अतिरिक्त निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर, मधु रघुवंशी को अतिरिक्त निदेशक एनसीसी, जयपुर, गोपाल सिंह को सहायक आयुक्त वाणिज्यक कर विभाग, जयपुर, रविन्द्र कुमार शर्मा को विशेषाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर, राष्ट्रदीप यादव को उपायुक्त नगर निगम जयपुर के पद लगाया गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here