राजस्थान में गहराया पानी का संकट! प्रदेश के 152 बांध सूखे, बीसलपुर में 6 महीने का ही पानी

    0
    271

    जयपुर। राजस्थान में मानसून की देरी पानी का संकट बढ़ाती जा रही है। हालात यह है कि प्रदेश के बांध सूखते जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 152 बांध खाली पड़े हैं। हालात यह है कि इन बांध में एक बूंद भी पानी नहीं है। भले ही इस बार प्री-मानसून में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो, लेकिन बांधों में पानी की आवक बहुत धीमी होने से हालत बिगड़ते जा रहे हैं।

    1 करोड़ जनता  बीसलपुर बांध पर निर्भर 
    इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा संकट जयपुर, अजमेर 1 करोड़ जनता के लिए हो सकती है, जो पानी के लिए पूरी तरह बीसलपुर बांध पर निर्भर है। इस बार बीसलपुर में पानी का स्टॉक पिछले साल इन दिनों के मुकाबले काफी कम है। राजस्थान की ऑवर ओल स्थिति देखे तो राज्य के 716 बांध में से 69 फीसदी बांध ऐसे है पानी बिल्कुल भी नहीं है।

    8 दिन में एक बार मिल रहा है पानी
    सभी के मन में डर है कि यदि समय पर मानसून नहीं आया तो हालात पाली जिले जैसे हो सकते हैं। जहां इस बार वॉटर ट्रेन से पानी सप्लाई करना पड़ा और अब भी पानी वॉटर ट्रेन के जरिए जोधपुर से आ रहा है। यही कारण है कि यहां 7-8 दिन में एक बार पानी लोगों को मिल रहा है, लेकिन यही स्थिति रही तो अगले सीजन गर्मियों में ये अंतराल 10 दिन या उससे ज्यादा का हो सकता है।

    जोधपुर में हालात खराब
    जवाई बांध में पिछले साल मानसून आने से पहले 16 फीसदी पानी था, लेकिन मानसून गुजरने के बाद बांध में पानी की आवक महज 2 फीसदी ही बढ़ी। यही कारण रहा कि इस गर्मी सीजन के शुरू होते ही पाली के लिए सरकार को जोधपुर से वॉटर ट्रेन चलानी पड़ी। जोधपुर में वर्तमान में हालात खराब है, यहां 3-4 दिन के अंतराल में पानी आ रहा है।