राजस्थान में कोरोना के 1815 नए मामले, 14 लोगों की मौत

    0
    600

    जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,814 तक पहुंच गया। वहीं इस अवधि में 1,815 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों संख्या बढ़कर 1,82,570 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई, जिससे महामारी में मरने वालों की संख्या अब 1,814 हो गई है।

    अब तक 1,62,981 लोग संक्रमण से हुए ठीक
    उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 359, जोधपुर में 174, बीकानेर में 134,अजमेर में 132,कोटा में 114, भरतपुर में 92, पाली में 74 मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,62,981 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 1,815 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,82,570 हो गई जिनमें से 17,775 रोगी उपचाराधीन हैं। अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 339, जोधपुर के 296, बीकानेर के 217, अलवर के 112, सीकर के 88, अजमेर के 76, पाली के 46 नये संक्रमित शामिल हैं।

    परसादीलाल मीणा की पत्नी की पॉजिटिव रिपोर्ट
    22 अक्टूबर को खबर सामने आई थी कि गहलोत सरकार के दो मंत्रियों (ऊर्जा एवं जलदाय विभाग के मंत्री बीडी कल्ला और उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा) ने खुद को क्‍वारंटीन कर लिया है। उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि मंत्री बीडी कल्ला खुद कोरोना पॉजिटिव हैं। करीब एक दर्जन विभाग कोरोना संक्रमण से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। इन विभागों के वरिष्ठ अफसरों के कोरोना संक्रमित होने या कोरोना से बीमार व्यक्तियों के संपर्क में आने के कारण उन्होंने खुद का क्‍वारंटीन कर लिया है। करीब एक दर्जन आईएएस और आरएएस अफसरों ने खुद को आइसोलेट कर रखा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here