जून में होगी 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं, जल्द जारी होगा टाइम टेबल

    0
    400

    जयपुर। कोरोना वायरस के कारण मार्च में स्थगित की गई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब जून में करवाई जाएंगी। सीएम अशोक गहलोत ने बचे हुए विषयों की बोर्ड परीक्षाएं करवाने का फैसला किया है। सीएम ने शुक्रवार रात को शिक्षा विभाग की बैठक में यह फैसला किया। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी करेगा।

    अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी
    सीएम ने 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं कराने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों काे समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। अब इन परीक्षाओं की तिथियों का कार्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा जारी किया जाएगा। सीएम ने अधिकारियाें काे इन दौरान काेराेना संदर्भ में जारी हेल्थ प्रोटाेकाॅल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कंटोनमेंट जोन को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि एक्टिव केसेज की संख्या के अनुसार इनका दोबारा निर्धारण करें। ताकि केवल संक्रमित क्षेत्र में ही कर्फ्यू रहे। यह भी कहा कि प्रशासन हेल्थ प्रोटोकाॅल की सख्ती से पालना के लिए कैमरों सहित अन्य माध्यमों से प्रभावी निगरानी करे। महामारी अध्यादेश के तहत लागू पेनाल्टी व जुर्माने के प्रावधानों में किसी तरह की कोई शिथिलता न बरती जाए।

    मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग अनिवार्य
    सीएम अशोक गहलोत ने परीक्षाओं के लिए अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को इन परीक्षाओं के दौरान कोरोना महामारी के संदर्भ में जारी हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने को कहा है। सीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों और अध्यापकों द्वारा मास्क और सैनेटाइजर के उपयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। साथ ही विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर आवागमन और परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियम की भी सख्ती से पालना होनी चाहिए।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here