गुड न्यूज! जयपुर पहुंची कोविड वैक्सीन की पहली खेप, ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

    0
    339

    जयपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार खुशियों की वैक्सीन बुधवार को राजस्थान पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वैक्सीन की पहली खेप पूर्वाह्न ग्यारह बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंची। जहां से उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधे आदर्श नगर स्थित स्टेट ड्रग स्टोर सेंटर लाया गया। वैक्सीन को एयरपोर्ट से जब स्टोरेज स्थल सीएमएचओ ऑफिस के लिये जिस वाहन में रवाना किया गया तो उस वाहन चालक को टीका लगाकर माला पहनायी गई। बाद में नारियल भी फोड़ा गया।

    16 जनवरी को किया जाएगा वैक्सीनेशन
    ये वैक्सीन हैदराबाद से एयर एशिया की कार्गों फ्लाट्स जयपुर लाई गई है। इसमें 3 बॉक्स में 20 हजार डोज लायी गई है। शाम को पौने पांच दूसरी खेप आयेगी। प्रदेश के 282 सेन्टर्स पर आगामी 16 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी जयपुर में भी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

    दो केंद्रों से होगी मॉनिटरिंग
    वैक्सीनेशन के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और अजमेर के जेएलएन अस्पताल को केन्द्र से जोड़ा जाएगा। यहां से मरीज व अधिकारी सीधे केन्द्र से वार्तालाप कर सकेंगे। इधर, राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलों व पुलिस को कहा गया है कि कोल्ड चेन प्वाइंट पर 24 घंटे निगरानी रखें। परिवहन आला अधिकारियों की मौजूदगी में ही करें।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here