स्टॉल पर रुकीं वसुंधरा राजे, सड़क किनारे महिलाओं के साथ चाय और कचौरी का आनंद लिया

0
2326
वसुंधरा राजे

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे गुरूवार को अलवर जिले के तिजारा स्थित चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में आरती में शामिल हुई। इसके बाद उन्होंने प्राचीन हनुमान मंदिर पहुँचकर दर्शन किए व पूजा-अर्चना कर ईश्वर से प्रदेश की उन्नति एवं खुशहाली की कामना की।तिजारा के चन्द्रप्रभु जैन मन्दिर में दर्शन के लिए जाते समय रास्ते में एक चाय की स्टॉल पर रूकीं। उन्होंने सड़क किनारे बैंच पर बैठकर आम लोगों के साथ चाय और कचौरी का आनंद लिया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे गुरूवार को अलवर जिले के तिजारा स्थित चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में आरती में शामिल हुई।

Read more: मोरारजी बापू की कथा सुनने वसुंधरा राजे पहुंची कामां 

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जब एकाएक चाय स्टॉल पर पहुंचीं और स्टॉल मालिक श्री रमेश से चाय पीने की इच्छा जाहिर की, तो वहां उपस्थित लोग हतप्रभ रह गये। श्रीमती राजे ने वहां उपस्थित महिलाओं तथा अन्य लोगों को भी चाय पिलाई। मिट्टी के कुल्हड में चाय की चुस्कियों के बीच मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गांव रूपबास की श्रीमती समेन्द्र कौर तथा तिजारा निवासी श्रीमती अनिता देवी सहित वहां उपस्थित लोगों से बातचीत कर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों तथा आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली।

वसुंधरा राजे
कुल्हड में चाय की चुस्कियों के बीच वसुंधरा राजे ने समेन्द्र कौर तथा अनिता देवी से बातचीत कर विकास कार्यों तथा आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली।

 

 

 

 

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महिलाओं के साथ चाय पीते फोटो ट्विटर पर लिखा कि सर्दियों में मिट्टी के कुल्हड़ में चाय पीने का मज़ा ही कुछ और है, खासकर के अगर हमारे अपने साथ हों।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इस दौरान हेलीपैड पर श्रम मंत्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव, अन्तर्राज्ययीय जल विवाद निराकरण समिति के अध्यक्ष डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा, विधायक श्री मामन सिह यादव, श्री रामहेत यादव, राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री संदीप यादव, नगर परिषद भिवाड़ी के अध्यक्ष श्री संदीप दायमा, संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री हेमन्त प्रियदर्शी, जिला कलक्टर श्री राजन विशाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल प्रकाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here